होम / African Swine Flu Havoc त्रिपुरा में हजारों सुअरों की मौत, मारने की प्रक्रिया शुरू

African Swine Flu Havoc त्रिपुरा में हजारों सुअरों की मौत, मारने की प्रक्रिया शुरू

Vir Singh • LAST UPDATED : September 22, 2021, 4:40 am IST

इंडिया न्यूज, अगरतला :

African Swine Flu Havoc मिजोरम के बाद अब त्रिपुरा में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य में उत्तरी जिले के कंचनपुर में इस रोग से कई हजार सुअरों की मौत हो चुकी है और अब भी इसका प्रकोप वहां जारी है। इस इलाके में 87 सूअरों की जांच में से तीन इस फ्लू के लिए सकारात्मक पाए गए हैं। पशु संसाधन विकास विभाग के निदेशक के शशि कुमार ने आज बताया कि संक्रमण के केंद्र के एक किलोमीटर के दायरे में सभी सूअरों को मार दिया जाएगा।

शशि कुमार ने कहा, सूअर के 87 नमूनों में से तीन मेें अफ्रीकी स्वाइन बुखार के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा, हम संक्रमण मिलने के केंद्र से एक किमी के भीतर सभी सूअरों को निकाल देंगे और 10 किमी क्षेत्र को निगरानी क्षेत्र घोषित करेंगे। हमने अधिसूचना जारी कर दी है और सुअरों को मारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने निजी खेत मालिकों के लिए उनकी आय के स्रोत कम होने के चलते 2,200 रुपए से 15,000 रुपए तक के मुआवजे की भी घोषणा की थी।

African Swine Flu Havoc कंचनपुर का फार्म संक्रमण का केंद्र घोषित

शशि कुमार के अनुसार अधिकारियों ने सोमवार को कंचनपुर में विदेशी सुअर प्रजनन फार्म को संक्रमण का केंद्र घोषित किया था। विभाग के एक अधिकारी ने कहा, रोग को नियंत्रित करने और संक्रमण को रोकने के लिए, कंचनपुर में विदेशी सुअर प्रजनन फार्म को पशु अधिनियम में संक्रामक और संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के तहत बीमारी का केंद्र घोषित किया गया है।

African Swine Flu Havoc जानिए विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों के अनुसार, अफ्रीकी स्वाइन बुखार मनुष्यों को संक्रमित नहीं करता है, हालांकि यह सूअरों के लिए घातक और अत्यधिक संक्रामक हो।

African Swine Flu Havoc मिजोरम में 5 माह में 25,000 से अधिक सूअर चपेट में आए, 11,000 से अधिक मरे

पिछले महीने, इस अत्यधिक संक्रामक वायरल संक्रमण ने मिजोरम में सूअरों पर हमला किया था। मार्च के अंत से पांच महीनों में 25,000 से अधिक सूअरों को इसने अपना शिकार बना लिया था। इस सब से 121 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। मिजोरम की राजधानी एजल राज्य का सबसे बुरी तरह प्रभावित जिला था जहां अफ्रीकी स्वाइन बुखार से संक्रमित होने के बाद 11,000 से अधिक सूअरों की मौत हो गई।

Read Motr :  Nipah Virus से किस उम्र के लोगों को है सबसे अधिक खतरा

Connect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
BSF Recruitment 2024 Notification: BSF में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन, निकली बंपर भर्ती- Indianews
Iraq: इराक में आतंकवाद के 11 दोषियों को दी गई फांसी, पर क्यों एमनेस्टी इंटरनेशनल ने की निंदा?- Indianews
ADVERTISEMENT