India News(इंडिया न्यूज), Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग शादी की खरीददारी करके लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राईवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और तभी ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। आइए आपको इस खबर में बताते हैं क्या है पूरा मामला..

CBSE 12वीं टॉपर सना को ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मिला ऑफर, कही ये बात-Indianews

पुलिस की जांच जारी

जिले में शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा ट्रक और कार के बीच एक्सीडेंट के बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी समारोह की खरीददारी करके वापस लौट रहे थे। कार सवार लोग आपस में रिश्तेदार थे। वहीं एक्सीडेंट के बाद 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की जान बच गई है। मरने वालों में दो बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ट्रक ने मारी टक्कर

दरअसल, शनिवार को कुछ लोग हैदराबाद से शादी समारोह की खरीददारी के बाद वापस आ रहे थे। इसी दौरान कार चला रहे चालक को झपकी आ गई। झपकी आने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और इसी बीच ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। शनिवार को हुए इस हादसे में दुल्हे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी।

6 लोगों की मौत

गूंटाकल्लू के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी शिव भाकर रेड्डी ने बताया कि अनंतपुर से सात लोग शादी समारोह के लिए खरीददारी करने के लिए एक गाड़ी से हैदराबाद गये थे। खरीददारी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी गूटी के पास बुचापल्ली में ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ‘‘कार के चालक को झपकी आ गई। इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पार करती हुई सड़क के दूसरी तरफ चली गई। इसी बीच एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।’’

Swati Maliwal Case: CCTV फुटेज के साथ की गई छेड़छाड़, स्वाति मालीवाल ने लगाया बड़ा आरोप-Indianews

कार चालक की बची जान

पुलिस के अनुसार जिन लोगों की जान गई है, उनमें दो नाबालिग बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस ने बताया कि हादसे में दूल्हे फिरोज बाशा (30) की भी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कार चला रहा व्यक्ति बच गया है। वहीं पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।