India news (इंडिया न्यूज़), Rohtak: जम्मू कश्मीर से लेह रोड़ पर फ़ौज की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 9 जवान शहीद हो गए। जिसमे रोहतक जिले के गद्दी खेड़ी गांव के रहने वाले गनर अंकित भी मौजूद था। जो इस हादसे में शहीद हो गए। जिसे लेकर गांव में गम का माहौल है।

हादसे ने खो दिए अंकित का सपना…

2019 में सेना में भर्ती हुआ अंकित राफ्टिंग का खिलाड़ी था और उसी की प्रेक्टिस करने के लिए लेह के लिए निकाला था। अंकित का सपना था कि राफ्टिंग में वह एक अच्छा खिलाड़ी बन देश का नाम रोशन करेगा। लेकिन उसका यह सपना इस हादसे ने खो दिए। अंकित की अभी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी और पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। अभी 4 महीने पहले ही अंकित छुट्टी आया था और अधूरे पड़े मकान को बनाने की बात कह कर ड्यूटी पर गया था।

नेक दिल इंसान था अंकित…

गांव के लोग मित्र इस हादसे की खबर सुनकर काफी स्तब्ध है। उनका कहना है कि अंकित एक नेक दिल इंसान था और सभी की इज्जत करता था। इस खबर को सुनकर यह बिल्कुल टूट गए हैं। भाई का कहना है कि बहुत सपने देखे थे लेकिन वह सपने अधूरे रह गए। अंकित में देश सेवा का बहुत बड़ा जज्बा था। आज सुबह ही यह खबर मिली तो मानो उनका सब कुछ खत्म हो गया। यही नहीं माँ को तो अभी यह बताया ही नहीं गया है कि अंकित के साथ इस तरह की घटना हुई है।

Read more: India’ alliance: मुंबई बैठक में ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हो सकते है नए दल, उद्धव ठाकरे करेंगे मेजबानी