India News (इंडिया न्यूज),Assembly Elections 2023: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस पर “फर्जी वीडियो” प्रचारित करने और उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। मायावती की यह टिप्पणी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले मतदान से एक दिन पहले आई है।
प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण
बसपा सुप्रीमो मायावती ट्वीट कर कहा कि एमपी व छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ’चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक। यह षडयंत्र बसपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें।
राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है।
घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण
अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।
25 नवंबर को एक चरण में मतदान
आपको बतादें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान भी 17 नवंबर को होगा। मायावती ने कांग्रेस पर इन राज्यों में ‘बेहद गलत प्रचार’ करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े
- Osama Bin Laden Letter: जंग के बीच ओसामा बिन लादेन का पूराना पत्र हुआ वायरल, अमेरिका को लिखा था…
- Rajasthan Election 2023: जारी हुआ BJP का संकल्प पत्र ; किसानों और महिलाओं को बनाया केंद्र