इंडिया न्यूज, लखनऊ :
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam khan) को आज मेदांता अस्पताल से सीतापुर जेल वापस लाया जाएगा। पुलिस और कारागार अधिकारी राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं और दोपहर करीब एक बजे तक आजम के यहां मेदांता से डिस्चार्ज होने की संभावना है। उधर जेलर ने बताया कि अस्पताल पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी विभागीय प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं और उम्मीद है कि प्रक्रिया समय पर पूरी कर ली जाएगी और सपा सांसद को तय समय पर जेल शिफ्ट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि धोखाधड़ी तथा कई अन्य मामलों में सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला इस साल मई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमण के बीच सांस लेने में तकलीफ होने के चलते नौ मई को उन्हें मेदांता में भर्ती किया गया था। इसके बाद, 13 जुलाई को आजम खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उन्हें सीतापुर जेल भेजा गया था। 19 मई को दोबारा दिक्कत होने पर जेल प्रशासन ने मेदांता में भर्ती कराया गया।
आजम की रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन पर सरकार ने कब्जा कर लिया। गुरुवार को यूनिवर्सिटी पहुंची तहसील की टीम ने इस कार्यवाही के साथ ही आजम के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को बेदखल कर दिया। यह ट्रस्ट ही यूनिवर्सिटी को चलाता है और आजम इसके अध्यक्ष हैं। वहीं आजम की पत्नी शहर विधायक डा. तजीन फात्मा सचिव हैं। तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम यूनिवर्सिटी पर कब्जा करने पहुंची थी। तहसीलदार ने जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति सुल्तान मुहम्मद खां से बात की। उनसे दखलनामा पर हस्ताक्षर करने को कहा लेकिन, उन्होंने खुद को मुलाजिम बताते हुए हस्ताक्षर करने में असमर्थता जता दी। इस पर दो गवाहों और पुलिस की मौजूदगी में 173 एकड़ जमीन की कब्जा बेदखली की कार्रवाई की गई।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…
Today Rashifal of 27 December 2024: 27 दिसंबर 2024 का दिन विशेष रूप से मिथुन,…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…