Dhirendra Krishna Shastri Brother: मध्य प्रदेश के छतरपुर का बागेश्वर धाम सरकार एक बार फिर विवादों में आ गया है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शालिगराम गर्ग पिस्टल की नोक पर वीडियो में दबंगई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुंह में सिगरेट और हाथ में पिस्टल लेकर शालिगराम गर्ग धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।

दबंगई का वीडियो हुआ वायरल

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर बवाल करने का आरोप है। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लोगों के साथ मारपीट की है। धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर 121 जोड़ों की शादी कराई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में साधु-संतों के साथ नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

शालिगराम गर्ग अक्सर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में दिखाई देते हैं। जिसके बाद अब उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया। सोशल मीडिया पर शालिगराम की मारपीट और गाली-गलौज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक शख्स वीडियो में लोगों को धमकाता और कट्टा लहराते हुए दिखाई दे रहा है। मामले की छानबीन के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल बागेश्वर धाम की ओर से मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।