India News (इंडिया न्यूज), Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भाजपा का झंडा लगी कार में दो लड़कियों के साथ युवक का अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए अश्लील वीडियो को लेकर प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल, सपा और कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला था। साथ ही लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए थे। दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या एनएच 27 स्थित कालिका हवेली रेस्टोरेंट की पार्किंग में भाजपा का झंडा लगी इनोवा कार (यूपी 33 एएल 0011) में एक युवक दो लड़कियों के साथ रंगरलियां मना रहा था।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि, कुछ लोगों ने सोमवार को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर अश्लील वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ के कुंदन सिंह और आशीष पांडेय को गिरफ्तार किया। इस बीच, सपा और कांग्रेस ने भाजपा का झंडा लगी कार में दो लड़कियों के साथ युवक का अश्लील वीडियो शेयर कर भाजपा पर तंज कसा था। सोशल साइट एक्स पर वायरल हुए अश्लील वीडियो पर अन्य यूजर्स ने भी आपत्ति जताई थी।

‘दोषियों को 18 अगस्त तक फांसी हो’, CM ममता बनर्जी ने की ये बड़ी मांग

इससे पहले भी हुआ दुर्घटना

दरअसल, अश्लील वीडियो की पुलिस जांच में पता चला कि यह इनोवा कार रायबरेली के कसेहटी राही मिल एरिया निवासी अरविंद मिश्रा की है। अरविंद को हिरासत में लिया गया तो उसने बताया कि दो माह पहले उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद उसने यह कार लखनऊ के सेमरा बीबीडी ग्रीन सिटी निवासी गैराज मालिक कुंदन सिंह को रिपेयरिंग के लिए दी थी और उसने उसे 70 हजार रुपये भी दिए थे। गैराज मालिक कुंदन ने बताया कि उसने कार सुल्तानपुर के जयसिंहपुर निवासी आशीष पांडेय को दी थी। इस मामले में कार मालिक अरविंद ने कुंदन और आशीष के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि रेस्टोरेंट के बाहर कार में अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में गैराज मालिक कुंदन सिंह और आशीष पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, होटल संचालक को भी नोटिस जारी किया गया है।

सऊदी अरब के एक शख्स ने घटाया 500 किलो वजन, पहले और बाद की तस्वीरें देख हर कोई रह गया दंग