Beti Hai Anmol Yojana : Proving a Boon In Himachal
प्रदेश में अब तक 1,03,622 लड़कियों को मिला योजना का लाभ
इंडिया न्यूज, शिमला:
राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि समाज में उनके लिए सुरक्षित और सम्मानजनक स्थान सुनिश्चित किया जा सके। राज्य में बालिकाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना बेटी है अनमोल है।
बेटी है अनमोल योजना जरुरतमंद पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में लाभकारी सिद्ध हो रही है। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चिन्हित परिवारों की दो बालिकाओं के जन्म के पश्चात प्रत्येक बालिका की दर से 12-12 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार करना और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता करना है। बालिका के बैंक या डाकघर खाते में 12 हजार रुपए की राशि जमा की जाती हैं, जिसे 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर निकाला जा सकता है।
राज्य में बालिकाओं को पहली से तीसरी कक्षा तक प्रतिवर्ष 450 रुपए, चौथी कक्षा में 750 रुपए, पांचवीं कक्षा में 900 रुपए, कक्षा छठी से सातवीं में 1050, आठवीं कक्षा में 1200 रुपए, नौवीं कक्षा से दसवीं कक्षा में 1500 रुपए और 11वीं और 12वीं कक्षा में 2250 रुपए तथा स्नातक स्तर पर पांच हजार रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
योजना के तहत 1 जनवरी, 2018 से 30 जून, 2021 तक 3091.56 रुपए लाख खर्च किए गए हैं। इस योजना के तहत पहले चरण में 16443 बालिकाएं और दूसरे चरण में 87179 बालिकाएं लाभांवित हुई हैं। वर्ष 2018-19 में पहले चरण में 1131.45 लाख रुपए से लगभग 5730 बालिकाएं लाभांवित हुईं, जबकि दूसरे चरण में 25718 लड़कियों ने योजना का लाभ उठाया है। वर्ष 2019-20 में पहले चरण में 1211.68 रुपए से 5929 बालिकाओं और दूसरे चरण में 34926 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया हैं। वर्ष 2020-21 में योजना के तहत पहले चरण में 748.43 लाख रुपए से 4784 लड़कियों को लाभांवित किया गया है, जबकि दूसरे चरण में 26535 लड़कियों ने योजना का लाभ उठाया है।
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…