India News (इंडिया न्यूज),BHU News: वाराणसी के बीएचयू (BHU) विश्वविद्यालय में नेपाल, म्यामार, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, आदि देशों के छात्र-छात्रा यहां रहकर पढाई करते हैं। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए तीस देशों से 312 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन किया है। ऐसा पहली बार है कि विदेशी छात्रों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है।
विदेशी छात्रों का बीएचयू (BHU) में पढ़ाई के प्रति रुझान काफी बढ़ता जा रहा है। पहली बार एक शैक्षणिक सत्र में 30 देशों के 312 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इसके साथ ही अब विश्वविद्यालय में 49 देशों के कुल विदेशी छात्रों की संख्या 734 पहुंच गई है। सबसे अधिक यूजी (UG) में 172 जबकि पीजी (PG) में 112 छात्र शामिल हैं।
साथ ही वर्तमान में भी अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की संख्या 734 (49 देशों से) हो गई है, जो अभी तक की सबसे अधिक संख्या है। नए छात्रों में 172 स्नातक कार्यक्रम, 112 स्नातकोत्तर, 16 ने पीएचडी पाठ्यक्रमों और 12 ने प्रमाणपत्र अथवा डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश लिया है। इनमें से 253 ने स्व-वित्तपोषित श्रेणी, 49 ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, 4 ने एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया तथा 6 ने स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम के तहत प्रवेश प्राप्त किया है। अंतरराष्ट्रीय केंद्र के समन्वयक प्रो.एसवीएस राजू ने बताया।
इस बार प्रवेश लेने वालों में सबसे ज्यादा 155 नेपाल, 85 बांग्लादेश, श्रीलंका से 11 एवं म्यांमार से 10 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता पर विश्वविद्यालय प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है। यहां अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए छात्रावास क्षमता को काफी बढ़ाया है। सभी अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति से भी विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के बीच काफी पहचान मिली है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…