India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर की राजनीतिक पार्टियों के बीच उठाव-पटक चल रहा है। वहीं बिहार की राजनीति में लोकसभा चुनाव के पहले फिर से एनडीए का झटका लग सकता है। यह झटका बिहार की राजनीतिक सियासी में भूचाल लाने वाला है। राजनीतिक विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि लोकसभा चुनाव के पहले दलों में फूट होना तय है। वहीं सुत्रों के हवाले पता चला कि जीतन राम मांझी एनडीए से रिश्ता तोड़ने का मन बना चुके हैं। बुधवार को राजगीर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनकी बात हो चुकी है। राजनीतिक विशेषज्ञ कहते हैं यदि वह नीतीश कुमार के साथ फिर से आ जाते हैं, तो यह INDIA गठबंधन के लिए बड़ी सफलता होगी।
बता दें, अगर जीतन राम मांझी एनडीए से नाता तोड़ते हैं, तो यह नीतीश कुमार का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जाएगा। जीतन राम मांझी का फिर से नीतीश के पक्ष में जाने का एक बड़ा कारण बिहार का जातीय सर्वे है। इस सर्वे में खुलासा हुआ है कि मुसहर समाज की आबादी तीन प्रतिशत है। जीतन राम मांझी इस समाज का प्रतिनिधि करते हैं।
यह भी पढ़ेंः- Bihar News: “नीतीश कुमार तितिर लड़ाने का करते है काम”, बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह
दरअसल, चिराग पासवान, जनकराम और जीतन राम मांझी को समाने रखकर बीजेपी का दावा है कि दलित आबादी उसके पक्ष में वोट करेगी। इसी में सेंधमारी करते हुए जीतन राम मांझी को लुभाने में नीतीश कामयाब हो गये हैं।वहीं, बीजेपी ने जनकराम को आगे लाकर जीतन राम मांझी और चिराग पासवान मिल जाते हैं, तो 20 फीसदी वोट एनडीए की ओर जाने का बात कही जा रही है।
लोगों का कहना है नीतीश कुमार सोशल इंजीनियरिंग में माहिर माने जाते रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य कारण से या अन्य कारण से हाल के दिनों में वह थोड़े ढीले दिख रहे हैं। लेकिन कास्ट समीकरण को कैसे फिट करना है, नीतीश कुमार से बेहतर कोई नेता नहीं जानता है। INDIA गठबंधन के पास मीरा कुमार और शिवचंद्र राम जैसे नेता हैं। ऐसे नेताओं के नाम पर रविदास समाज में गठबंधन सेंधमारी की योजना बना रही है। कुल मिलाकर मुसहर समाज INDIA गठबंधन के पास आ जाता है तो एनडीए पर इसका भारी असर पड़ेगा। 20 फीसदी वोट पर नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः- ISRO Mission: सूर्य और चंद्रमा के बाद वीनस की बारी, जानें इसरो की मिशन ‘शुक्रयान’ की क्या है तैयारी
पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 148 पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 4 मैचों की टी-20…
India News (इंडिया न्यूज), Banka News: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के…
Tips For Healthy Bones: चना और गुड़ का यह साधारण सा मिश्रण हड्डियों को मजबूत…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Police: प्रदेशभर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में लड़की से…
Rahu Ketu Gochar 2025: राहु-केतु का यह गोचर इन राशियों के लिए नए अवसर और…