India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर की राजनीतिक पार्टियों के बीच उठाव-पटक चल रहा है। वहीं बिहार की राजनीति में लोकसभा चुनाव के पहले फिर से एनडीए का झटका लग सकता है। यह झटका बिहार की राजनीतिक सियासी में भूचाल लाने वाला है। राजनीतिक विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि लोकसभा चुनाव के पहले दलों में फूट होना तय है। वहीं सुत्रों के हवाले पता चला कि जीतन राम मांझी एनडीए से रिश्ता तोड़ने का मन बना चुके हैं। बुधवार को राजगीर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनकी बात हो चुकी है। राजनीतिक विशेषज्ञ कहते हैं यदि वह नीतीश कुमार के साथ फिर से आ जाते हैं, तो यह INDIA गठबंधन के लिए बड़ी सफलता होगी।
NDA को लगेगा बड़ा झटका
बता दें, अगर जीतन राम मांझी एनडीए से नाता तोड़ते हैं, तो यह नीतीश कुमार का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जाएगा। जीतन राम मांझी का फिर से नीतीश के पक्ष में जाने का एक बड़ा कारण बिहार का जातीय सर्वे है। इस सर्वे में खुलासा हुआ है कि मुसहर समाज की आबादी तीन प्रतिशत है। जीतन राम मांझी इस समाज का प्रतिनिधि करते हैं।
यह भी पढ़ेंः- Bihar News: “नीतीश कुमार तितिर लड़ाने का करते है काम”, बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह
दरअसल, चिराग पासवान, जनकराम और जीतन राम मांझी को समाने रखकर बीजेपी का दावा है कि दलित आबादी उसके पक्ष में वोट करेगी। इसी में सेंधमारी करते हुए जीतन राम मांझी को लुभाने में नीतीश कामयाब हो गये हैं।वहीं, बीजेपी ने जनकराम को आगे लाकर जीतन राम मांझी और चिराग पासवान मिल जाते हैं, तो 20 फीसदी वोट एनडीए की ओर जाने का बात कही जा रही है।
कास्ट समीकरण फिट करने में माहिर हैं नीतीश कुमार
लोगों का कहना है नीतीश कुमार सोशल इंजीनियरिंग में माहिर माने जाते रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य कारण से या अन्य कारण से हाल के दिनों में वह थोड़े ढीले दिख रहे हैं। लेकिन कास्ट समीकरण को कैसे फिट करना है, नीतीश कुमार से बेहतर कोई नेता नहीं जानता है। INDIA गठबंधन के पास मीरा कुमार और शिवचंद्र राम जैसे नेता हैं। ऐसे नेताओं के नाम पर रविदास समाज में गठबंधन सेंधमारी की योजना बना रही है। कुल मिलाकर मुसहर समाज INDIA गठबंधन के पास आ जाता है तो एनडीए पर इसका भारी असर पड़ेगा। 20 फीसदी वोट पर नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः- ISRO Mission: सूर्य और चंद्रमा के बाद वीनस की बारी, जानें इसरो की मिशन ‘शुक्रयान’ की क्या है तैयारी