इंडिया न्यूज, ऊना:
ऊना में बुधवार को एक औद्योगिक इकाई में बॉयलर में ब्लास्ट हो जाने से 8 कामगार घायल हो गए। घटना हरोली क्षेत्र के बाथड़ी स्थित स्टील उद्योग की है। जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ, जब स्क्रैप को पिघलाने के लिए बॉयलर में डाला जा रहा था तो अचानक जोरदार धमाके के साथ यह फट गया और कामगार केमिकल की चपेट में आ गए। आनन-फानन में सभी उद्योग के प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते इनमें से 5 को लुधियाना स्थित दयानंद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। अचानक हुई इस दुर्घटना के कारण अफरा-तफरी का माहौल भी पैदा हुआ है। वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ही यहां पर मौजूद कामगारों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।