इंडिया न्यूज, जम्मू:
जम्मू के उधमपुर में मंगलवार को सेना का चॉपर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों की मौत हो गई। हादसा उधमपुर जिले में हुआ, जब सेना का चॉपर उधमपुर जिले के ऊपरी भाग में शिव गढ़ धार से गुजर रहा था, लेकिन ऊपर मौसम काफी खराब था। घटना के बाद जो तस्वीरें सामने आई उसे देखकर साफ नजर आया कि मंजर काफी भयानक था। वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम रेस्क्यू कर रही है। डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने बताया कि ऊपर मौसम खराब होने से घने कोहरे के चलते हम स्पष्ट तौर पर नहीं कह सकते कि यह क्रैश लैंडिंग हैं या फिर चॉपर क्रैश हुआ है। बताया जाता है कि चॉपर के मलबे से स्थानीय लोगों ने पायलट्स को खींच कर बाहर निकाला था जिसका वीडियो भी सामने आया

Connect Us : Twitter Facebook