India News (इंडिया न्यूज़), Punjab BSF, पंजाब: पंजाब के अमृतसर में BSF के जवानों ने खेतों से एक बैग में संदिग्ध हेरोइन के 4 पैकेट बरामद किए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जवानों को इस बैग के साथ एक छोटी टॉर्च और एक लोहे का छल्ला भी बंधा हुआ मिला। जिसके बाद इलाके में जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
1 बैग में संदिग्ध हेरोइन के 4 पैकेट बरामद
अमृतसर के दाओके गांव के बाहरी इलाके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने रविवार, 7 मई को करीब 10 बजे खेतों में कुछ गिरने की आवाज सुनी। जिसके बाद बीएसएफ की टीम को तलाशी के दौरान 1 बैग में संदिग्ध हेरोइन के 4 पैकेट (सकल वजन – लगभग 1.590 किलोग्राम) बरामद की।
ढाई करोड़ की हेरोइन बरामद
पंजाब में बीते दिनों भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन ने घुसपैठ का प्रयास किया था। बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर में देर रात पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में एंट्री कर रहे ड्रोन की आवाज सुनने के बाद तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने एक पैकेट बरामद किया था। जिसमें ढाई किलो हेरोइन बरामद हुई थी। इसके अलावा जवानों को एक नीला एलईडी बल्ब भी मिला था। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये है।
Also Read: मुरादाबाद में ट्रक ने पिकअप वैन को मारी टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत, 15 घायल