Bus Fell Into Ditch: जम्मू-कश्मीर के रियासी के आलिया इलाके में आज रविवार को एक बस खाई में गिर गई है। बस के खाई में गिरने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के तरयाथ इलाके के पास शनिवार को एक बस के खाई में गिरने से एक 14 वर्षीय लड़के और एक महिला की मौत हो गई है। इस हादसे में 19 लोग घायल भी हो गए हैं। हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी बस

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजौरी के अरगी गांव से श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर लेकर जा रही थी। तभी ये हादसा हुआ। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है। इलाज के बाद सभी घायलों की हालत फिलहाल ठीक है।

इससे पहले भी हो चुका ऐसा हादसा

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भी इससे पहले एक बस हादसा हुआ था। इस हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गलावन-पांचरी इलाके में ये हादसा हुआ था। यह बस उधमपुर से खोरगली की तरफ जा रही थी। वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भी पिछले महीने एक मिनी बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरकर हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 15 लोग घायल हो गए थे।

Also Read: गाजियाबाद के लोनी में लेंटर गिरने से हड़कंप, तीन मजदूरों को निकाला गया बाहर

Also Read: Meta Layoffs: मेटा एक बार फिर करने जा रहा बड़े पैमाने पर छंटनी, हजारों कर्मचारियों को दी खराब रेटिंग