इंडिया न्यूज, कुल्लू:
प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के बाहू में एक सड़क हादसे में बंजार के विधायक समेत सात लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त कार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे लुढ़क गई। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब 11 बजे बाहू से एक कार में विधायक सुरेंद्र शौरी बंजार की ओर आ रहे थे। यह सभी वहां एक पर्व में शरीक होने गए थे। बाहू के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और 50 मीटर नीचे लुढ़क गई। हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस में बंजार अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल हुए लोगों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि विधायक सुरेंद्र शौरी किसी और की गाड़ी में सफर कर रहे थे। वहीं, एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि घायलों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।