Cold became fatal in Kanpur: उत्तरप्रदेश के कानपुर में ठंड से पिछले चौबीस घंटे में 22 लोगों की मौत हो गई है। इनमें ज्यादातर लोगों की मौत का कारण हार्ट अटैक सामने आ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा ठंड होने की वजह से खून के जमने का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे केस में हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर की संभावनाएं बनी रहती है। डॉक्टरों ने वरिष्ठ लोगों को खास रूप से इससे बचने की चेतावनी दी है। कानपुर अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले पांच दिनों में यहां के कार्डियोलॉजी विभाग में अबतक 219 लोग भर्ती हुए हैं। जिनमें से 35 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। बीते शुक्रवार को सबसे ज्यादा 22 मौतें सामने आई है।
ठंड से बचने के लिए करें ये उपाय
ठंड से बचने के लिए डॉक्टरों ने सलाह देते हुए कहा है कि वरिष्ठ लोग बिना जरूरत के घरों से निकलने से बचें। हाथ- पैर, शरीर और सिर को गर्म कपड़े से ढ़कें। गुनगुने पानी का सेवन करें, खाना गर्म खाएं व ठंडी चीजों को खाने से परहेज करें। इसके अलावा अगर आप किसी बीपी, डायबिटीज और हार्ट के मरीज हैं तब डॉक्टरों से मिलकर दवाओं के डोज को एक बार जरूर डिस्कस कर लें।
उत्तरप्रदेश के कई शहरों में भीषण कोहरा
कानपुर समेत उत्तरप्रदेश के कई शहरों का तापमान बीती रात 2-3 डिग्री तक रिकार्ड किया गया है। आगरा, लखनऊ, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली और वाराणसी में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज की गई। ज्यादातर स्थानों पर भीषण कोहरा देखने को मिला है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे समेत तमाम हाइवे पर स्पीड को नियंत्रित रखने की सलाह दी गई है।