इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के कलेक्टर यानी जिलाधिकारी विकास मिश्रा अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अब फिर वे एक बार फिर अपनी हाजिरजवाबी पर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने स्थानीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम को अपनी हाजिरजवाबी से लाजवाब कर दिया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। विधायक ने उनसे सेलरी पूछी तो उन्होंने कह दिया कि महिला से उम्र और आदमी से वेतन नहीं पूछते।
आपको बता दें, डिंडौरी जिले की खारीडीह ग्राम पंचायत में समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। राज्य सरकार के ‘जनसेवा से सुराज’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ओमकार सिंह भी पहुंच थे। उन्होंने कलेक्टर से बातचीत के दौरान एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर सब हैरान हो गए। मालूम हो, विधायक ने पूछा कि कलेक्टर साहब, कितनी सेलरी मिलती है। कलेक्टर साहब की सेलरी एक लाख रुपये तो होगी ही? इस पर कलेक्टर ने बात को महज इतना कहकर टाल दिया कि उनकी सेलरी इससे ज्यादा है। इसके बावजूद विधायक ने दोबारा सवाल कर दिया, कितनी? कलेक्टर ने मुस्कुराते हुए इतना कहकर विधायक को लाजवाब कर दिया, ‘महिला से उम्र और आदमी का वेतन नहीं पूछते।’ इतना सुनते ही वहां मौजूद सब लोग हंस पड़े।
दरअसल कार्यक्रम में कलेक्टर मिश्रा ने गोपालपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा-11 की छात्रा कुमकुम को एक दिन की कलेक्टर बना दिया। उन्होंने कुमकुम से माइक पकड़ाकर सभी को संबोधित करने को कहा। ज्ञात हो, इसके बाद ही विधायक ने कलेक्टर का उनका वेतन पूछा था।
वहीँ, कलेक्टर के वेतन नहीं बताने पर विधायक ओमकार सिंह ने खुद ही कहा कि मैं मान लेता हूं कि आपका वेतन 1.80 लाख रुपये के आसपास होगा। ऐसे में एक दिन का 6 हजार रुपया वेतन पड़ता होगा। छात्रा एक दिन की कलेक्टर बनी हो तो उस एक दिन का वेतन यानी 6 हजार रुपये मैं उसे अपनी तरफ से देता हूं। यह सुनकर जनता ने तो जमकर तालियां बजाई साथ ही कलेक्टर भी मुस्कुरा उठे।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…