इंडिया न्यूज़ : तमिलनाडु पुलिस को फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोपी मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाने की परमिशन मिल गई है। बता दें, यूट्यूबर को तमिलनाडु ले जाने की अनुमति पटना की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को अनुमति दे दी है। मालूम हो, तमिलनाडु के मदुरै जिला कोर्ट ने आरोपी यूट्यूबर के खिलाफ पेश होने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। जिसकी जानकारी बेऊर जेल प्रशासन को भेजी गई थी। बता दें, पटना सिविल कोर्ट में तमिलनाडु पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी।

मनीष पर फर्जी वीडियो वायरल करने का है आरोप

बता दें, इससे पहले बीते सोमवार को ईओयू ने मनीष कश्यप की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने उसे पटना स्थित बेऊर जेल भेज दिया था। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूबर के खिलाफ तमिलनाडु में दो आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। मालूम हो, तमिलनाडु में यूट्यूबर पर प्रवासी मजदूरों की हिंसा के फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है। यूट्यूबर पर बिहार में दो तो वहीं, बिहार में यूट्यूबर पर तीन केस दर्ज हैं।

यूट्यूबर से पूछताछ करना चाहती है तमिलनाडु पुलिस

बता दें, यूट्यूबर मनीष कश्यप से तमिलनाडु पुलिस पूछताछ करना चाहती है। तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक, मनीष के पास कई संवेदनशील जानकारियां हैं, जिसे पुलिस हासिल करना चाहती है। साथ ही मनीष कश्यप के खिलाफ पेड न्यूज चलाने का आरोप है। उन पर आरोप है कि तमिलनाडु प्रकरण पर गलत तरीके से उन्होंने खबरें चलाई हैं।