होम / Cryptocurrency : बाजार में आज आई गिरावट

Cryptocurrency : बाजार में आज आई गिरावट

India News Editor • LAST UPDATED : November 10, 2021, 2:38 pm IST

(Cryptocurrency)

Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी की किमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। आपको बतां दे कि ये गिरावट अपने आल टाइम हाई छुने के बाद आई है। इसके साथ ही bitcoin और ईथर में भी ये गिरावट दर्ज की गई है।

जून से अब तक ये करेंसी अपने दुगुने मुनाफे के साथ चल रही थी। आज बुधवार दोपहर एक bitcoin की कीमत 66,529 अमेरिकी डॉलर चल रही है। जो कि अपने मुनाफे से एक फिसदी कम है।

पिछले हफ्ते 9.5 करोड़ डॉलर का निवेश (Cryptocurrency)

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल अब तक इसमें 131 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, bitcoin प्रोडक्ट्स और फंडों में 6.4 अरब डॉलर तक का रिकॉर्ड निवेश पहुंच गया है। इसमें पिछले हफ्ते 9.5 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ है।

READ ALSO : Try These Tips To Get Rid of Warts मस्सों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये नुस्खे

ईथर में 1 फीसदी की गिरावट (Cryptocurrency)

वहीं दूसरी सबसे बड़ी Cryptocurrency ईथर में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 4,747 डॉलर पर नजर आ रहा है। bitcoin में आई तेजी के साथ ईथर में तेजी देखने को मिली थी। Dogecoin का भाव 3 फीसदी गिरकर 0.27 डॉलर पर आ गया है।

Cardano 6 फीसदी बढ़कर 2.25 डॉलर पर (Cryptocurrency)

हालांकि Cardano 6 फीसदी बढ़कर 2.25 डॉलर पर नजर आ रहा है। जबकि Litecoin 7 फीसदी बढ़कर 260.69 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। बिटकॉइन का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। यह Cryptocurrency  जुलाई में 30,000 डॉलर से नीचे चली गई थी। इसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली। अक्टूबर महीने में इसने अपना हाई लेवल को टच किया।

READ ALSO : How To Get Amul Franchise: अगर आप भी करना चाहतें है बिजनेस तो ये खबर हो सकती है आपके काम की

Connect With Us : Twitter Facebook

(Cryptocurrency)

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.