होम / पहाड़ी से गिरा मलबा, बड़ा हादसा टला

पहाड़ी से गिरा मलबा, बड़ा हादसा टला

India News Editor • LAST UPDATED : September 9, 2021, 7:13 am IST

बस की छत टूटकर अंदर गिरे पत्थर
हादसे में 2 यात्री घायल
इंडिया न्यूज, शिमला:

हिमाचल प्रदेश के इलाकों में पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। बता दें कि रामपुर से रोहड़ू जा रही निजी बस पर तकलेच के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं। हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को रामपुर के खनेरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ज्ञात रहे कि किन्नौर में पहाड़ी से चट्टाने गिरने से 11 पर्यटकों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार एक निजी बस रामपुर से रोहडू़ की ओर जा रही थी। तकलेच के साथ लगते डमराली क्षेत्र में दोपहर 3 बजे के करीब पहाड़ी से एक पत्थर बस की छत फाड़कर अंदर आ गिरा। हादसे में बस में बैठे 2 लोग घायल हो गए। इस तरह हादसे में रंजीत सिंह, पुत्र सुरेश कुमार, निवासी दलाश, तहसील आनी, जिला कुल्लू और दीप सिंह, पुत्र, धाली राम, गांव नेहरा तहसील रामपुर जिला शिमला घायल हो गए हैं। बता दें कि इन हादसों के कारण यहां के लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वहीं घायलों को प्रशासन की और से 2-2 हजार रुपए राहत राशि के तौर पर दे दिए गए हैं।

लेटेस्ट खबरें