इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

DENGUE CRISIS : कोरोना से ज्यादातर राज्यों में राहत के बीच अब देश में कई जगह डेंगू बुखार ने चिंता बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश में डेंगू या अन्य किसी संदिग्ध बुखार के कारण अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर (ICMR) के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने इस बीच गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यूपी के फिरोजाबाद और मथुरा के अलावा आगरा जिले में भी डेंगू का प्रकोप है। यूपी के अलावा आसपास के राज्यों में भी अचानक बुखार के मामले से बढ़ गए हैं। इन बुखार में बच्चों व बड़े दोनों प्रभावित दिख रहे हैं। अस्पतालों में पीड़ित बच्चों से ज्यादा बिस्तर फुल हैं। नए मरीजों को इलाज के लिए जगह नहीं मिल रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर व मेरठ कमे में भी रोज मामले सामने आ रहे हैं। यहां भी अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। मेरठ में अब तक 50 से ज्यादा मरीजों में डेंगू की पहचान की जा चुकी है। शुक्रवार सुबह प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले 24 घंटे में यूपी के 4 जिलों में 14 लोगों की मृत्यु हो गई और कुल मौतों आंकड़ा 171 जा चुका है। मध्य प्रदेश में हर रोज 100 मरीज

मध्य प्रदेश में भी रोज मिल रहे 100 मरीज

मध्य प्रदेश में भी डेंगू के 788 मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश में रोज औसतन 100 मरीज मिल रहे हैं। सावधानी रखकर इस बीमारी से बच सकते हैं। डेंगू के वायरस से संक्रमित होने के बाद भी 95 फीसद मरीजों में बीमारी साधारण बुखार के बाद पांच से सात दिन में ठीक हो जाती है। डेंगू के चार तरह के वायरस होते हैं। पिछले साल तक हुई जांच में सभी तरह के वायरस प्रदेश में मिलने की पुष्टि हो चुकी है।

ऐसे करें रोग की पहचान, बचने के उपाय

आंख के पीछे सिर में तेज दर्द है लक्षण
सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द होता है
शरीर में लाल रंग के दाने होते हैं
ठंड के साथ तेज बुखार भी आता है
डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, इसलिए फुल कपड़े पहनें
मच्छरदानी लगाएं, संक्रमित हो जाएं तो 3-4 लीटर तरल चीजें पीएं।
खून पतला करने की दवाएं न लें।