India news (इंडिया न्यूज़), Vinod Singh Tomar, Morena: मुरैना जिले की जनपद पहाडगढ़ की ग्राम पंचायत स्यारू में जबरदस्त बुखार फैल चुका है। यहां एक सैकड़ा से अधिक लोग पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग बुखार बता रहा है, जबकि कुछ मरीजों की रिपोर्ट में डेंगू पॉजीटिव आया है। अधिकांश मरीजों की प्लेटलेट्स कम हो रही हैं, एक महिला की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। 2 दर्जन से अधिक मरीज ग्वालियर, करीब दस मुरैना, एक दर्जन जौरा अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं 1 सैकड़ा से अधिक मरीज गांव में अभी भी बुखार से पीड़ित हैं।

आठ दिन से पसरा हुआ है बुखार

जानकारी के अनुसार स्यारू पंचायत में पिछले एक सप्ताह से बुखार फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग का जमीनी अमला गांव में नहीं पहुंचा। ग्रामीण अपने स्तर पर जौरा, मुरैना व ग्वालियर में इलाज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के उस दावे की पोल खुल गई जिसमें आए दिन जमीनी अमले को गांव में भेजने की बात की जाती है। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में आठ दिन से बुखार पसरा हुआ है।

इलाज तो दूर कोई देखने तक नहीं आया

ग्रामीण अपने स्तर पर इलाज करा रहे हैं। गांव में एएनएम, मलेरिया कार्यकर्ता सहित अन्य की ड्यूटी रहती है लेकिन इलाज तो दूर कोई देखने तक नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू माह मना रहा है और स्यारू पंचायत में डेंगू पैर पसार चुका है। ऐसी स्थिति में विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गांव में पिछले आठ दिन से बुखार है। डेंगू फैल रहा है, लेकिन कोई कर्मचारी तक नहीं आया है। डेंगू से महिला ओमबती यादव की ग्वालियर में मौत हो गई।

Read more: भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों मे मुख्यमंत्री का दौरा, क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मतीं के लिए किया एक लाख रुपये की घोषणा