होम / केंद्रीय विवि के जीव विज्ञान विभाग, हिमाचल को मिला प्रथम पुरस्कार

केंद्रीय विवि के जीव विज्ञान विभाग, हिमाचल को मिला प्रथम पुरस्कार

India News Editor • LAST UPDATED : September 13, 2021, 12:06 pm IST

अंतरराष्ट्रीय ई-सम्मेलन में देशभर के 130 प्रतिनिधियों ने प्रस्तुत किए थे शोध पत्र
इंडिया न्यूज, धर्मशाला:

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल के जीव विज्ञान विभाग को एचएससीए द्वारा 8वें अंतरराष्ट्रीय ई-सम्मेलन में मौखिक प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। हिम विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (एचएससीए) की ओर से ‘महामारी के दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रगति’ विषय पर 11 और 12 सितंबर को 8वां अंतरराष्ट्रीय ई-सम्मेलन (पीएसटीएसपी-2021) आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से लगभग 130 प्रतिनिधियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान एलाइड एंड बायोलॉजिकल साइंसेज में प्रथम पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय, जीव विज्ञान विभाग के डॉ. राकेश ठाकुर, आशा कुमारी, भावना और कुशल ठाकुर द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र को दिया गया, जिसकी मौखिक प्रस्तुति भावना द्वारा की गई । केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो. (डॉ.) सत प्रकाश बंसल ने इस उपलब्धि के लिए सभी संकाय और शोधार्थियों को बधाई दी है। वहीं स्कूल आफ लाइफ साइंसेज के डीन डॉ. प्रदीप कुमार और जीव विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनील ठाकुर ने भी इस उपलब्धि के लिए समस्त शोध दल को बधाई दी है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.