India News (इंडिया न्यूज़),Dhanbad News : झारखण्ड के धनबाद जिले में अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। कोयले की तस्करी करने वाले लोग मालामाल हो रहे हैं। लेकिन अवैध कोयला निकालने वाले मजदूर चंद रुपए के लिए अपनी जान तक गंवा दे रहे है। ताजा मामला है निरसा के ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग की ।
यहां अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने की घटना हुई है। चाल धसने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में ईसीएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश है। प्रबंधन को घटना का जिम्मेदार ठहरा रहे है।
इस इलाके में हर दिन की तरह आज भी कई लोग अवैध मुहाने के जरिए कोयले की कटाई के लिए घुसे थे। इस दौरान अचानक से जोरदार आवाज के साथ माइंस के अंदर चाल धंस गई। जिस स्थान पर चाल धंसी, मौके पर कोयले का खनन कर रहे दो लोग चपेट में आ गए। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इनमें से एक शव को बाहर निकाल लिया गया है। शव की पहचान भी की जा चुकी हैं। दूसरा शव को लेकर कुछ लोग भाग निकले हैं। ताकि पहचान छुपाई जा सके। घटना के बाद माइंस के अंदर अफरा तफरी मच गई।कोयले की कटाई कर रहे लोग जान बचाकर किसी तरह से बाहर निकल पाए।
लख्खी देवी जेएमएम नेत्री ने बताया कि घटना को लेकर ईसीएल प्रबंधन जिम्मेदार हैं। लोगों का कहना है कि ईसीएल प्रबंधन उत्खनन कर खदानें खुली छोड़ देती हैं। जिसमे चंद पैसे के लिए लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं ।
अवैध खनन मामले को लेकर डीसी वरुण रंजन ने कहा कि मीडिया के द्वारा जानकारी मिली है। उनके मुताबिक पूरी जानकारी ली जा रही है।
ये भी पढे़:
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…