होम / Dragon Fruit Farming किसानों की बढ़ेगी आय : वीरेंद्र

Dragon Fruit Farming किसानों की बढ़ेगी आय : वीरेंद्र

Amit Sood • LAST UPDATED : November 10, 2021, 3:47 pm IST

ड्रैगन फ्रूट पर आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला
इंडिया न्यूज, ऊना।
Dragon Fruit Farming ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसान की आय में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऊना में ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए मनेरगा के माध्यम से शत-प्रतिशत मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से व्यक्तिगत स्तर पर एक लाख रुपए की मदद की जा सकती है। वे ड्रैगन फ्रूट की खेती पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक दिवसीय कार्यशाला में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर चिंतपूर्णी से विधायक बलबीर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिले के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए दालचीनी की खेती की शुरुआत की गई है तथा इसके लिए पांच जिलों को चयनित कर पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में किसान के पास जमीन कम है, इसलिए उन्हें फसलों का विविधीकरण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को बीजों की पैदावार में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला ऊना ड्रैगन फ्रूट की पैदावार में अग्रणी बनेगा (Dragon Fruit Farming)

उधर, विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि किसान कैश क्रॉप की ओर जाएं, जिससे पूरे प्रदेश की आर्थिकी में बदलाव आएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सामूहिक प्रयासों से जिला ऊना ड्रैगन फ्रूट की पैदावार में अग्रणी बनेगा। उन्होंने कहा कि जिला ऊना की जलवायु ड्रैगन फ्रूट के साथ-साथ अमरूद व अंजीर के लिए भी अनुकूल है तथा बागवानी विभाग अच्छी किस्म के पौधे किसानों को उपलब्ध करवाएं, ताकि उनकी आय बढ़ सके। उन्होंने जिला ऊना में ड्रैगन फ्रूट की नर्सरी लगाने की मांग की। इससे पूर्व, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती के प्रति आकर्षित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। उम्मीद है कि जिला ऊना में ड्रैगन फ्रूट की खेती के प्रति बागवानों का रुझान बढ़ेगा। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, उप निदेशक बागवानी विभाग डॉ. अशोक धीमान तथा विभाग के अन्य अधिकारी, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर सहित बड़ी संख्या में बागवान उपस्थित रहे।

Also Read : Rajasthan Big Accident आग से 12 लोग जिंदा जले

Also Read : Fire In Bhopal Hamidia Hospital भेंट चढ़ा बच्चा, 12 साल बाद गूंजी थी किलकारी

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.