इंडिया न्यूज, मधेपुरा :

Drowning death : बिहार के मधेपुरा में पांच बच्चों की डूबकर मौत हो गई। गुरुवार को दोपहर में यह दर्दनाक हादसा मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में उस समय हुआ जब बच्चे एक कुंड में पूजन सामग्री को विसर्जित करने गए थे। सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है। मरने वालों में चार लड़कियां हैं।

Read More : हिमाचल के चंबा में परिवार के 4 लोग जिंदा जले, मृतकों में तीन बच्चे

Drowning death : पूजा सामग्री विसर्जित करते फिसला पैर

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। एक साथ पांच बच्चों की शव देख समूचे इलाके में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि करमा-धरमा की पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान पहले एक बच्ची का पैर फिसला और वह कुंड में गिर गई। उसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर पांच बच्चे डूब गए। पांचों के साथ अन्य बच्चे भी गए थे। उन बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए। तत्काल कई लोग धार में उतरे और डूबे बच्चों को बाहर निकाला। तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी। एक साथ पांच शव देख कोहराम मच गया।

Read More : Jharkhand : दर्दनाक हादसे में बिहार के पांच लोग जिंदा जले