Illegal mining in Himachal: हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्टोन क्रशर और इनसे जुड़े कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। करीब 35 करोड़ रुपये के अवैध खनन का ईडी ने यहां फंडाफोड़ किया है। शुक्रवार को अपने आधिकारिक बयान में प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में कुछ स्टोन क्रशर तथा उससे संबंधित संस्थाओं ने करीब 35 करोड़ रुपये का अवैध खनन किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय यानि की ईडी के अधिकारियों ने 3-4 दिनों से ऊना में ही डेरा डाला हुआ था। इस दौरान ईडी की टीम ने यहां रेड की और अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों में शामिल कुछ आरोपियों के पास से 15.37 लाख की नकदी बरामद की है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। स्वां नदी में प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन को लेकर ऊना, पंचकूला (हरियाणा) और मोहाली (पंजाब) में जांच की है।
इस दौरान ईडी ने लखविंदर सिंह स्टोन क्रशर, विशाल उर्फ विक्की, मानव खन्ना और नीरज प्रभाकर सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनके परिसरों पर छापा मारा है। ऊना के कई स्थानों पर बड़े पैमाने अवैध खनन मिला। इस अवैध खनन में खदानों से पत्थरों और नदी के तल से रेत का खनन भी शामिल है। पट्टे पर लिए खनन क्षेत्र में निर्धारित गहराई से ज्यादा आरोपियों ने यहां खनन किया था। पर्यावरणीय मानदंडों का पालन न करने की वजह से पर्यावरण को काफी क्षति पहुंची है।
इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यह भी कहा है कि अवैध खनन की मात्रा और नुकसान का सही तरीके से पता लगाने के लिए इन सभी खानों का एक संयुक्त रूप से सर्वेक्षण किया जा रहा है। बता दें कि बीते साल ऊना पुलिस की तरफ से दर्ज की गई एक FIR के बाद ED ने मनी लांड्रिंग की जांच की। बड़े पैमाने पर अवैध खनन का इसी के आधार पर खुलाया किया गया है।
Also Read: Weather Update: दिल्ली-NCR में बेमौसम बरसात ने बढ़ाई मुश्किलें, भारी बारिश से लगा ट्रैफिक जाम
Also Read: Chennai: RSS कार्यकर्ता के आवास पर पेट्रोल बम से हमला
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…