India News (इंडिया न्यूज़), Satna Rape Case: सतना शहर के जगत देव तालाब स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाली पांच साल की मासूम को एक हवसी दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी कुछ दिन पहले ही रेप के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था। बच्ची को घायल अवस्था मे इलाज के लिए रीवा के मेडिकल कालेज में रेंफर किया गया है।
साथ घुमाने के बहाने ले गया और हवस का शिकार बना डाला..
बता दे कि, कुछ दिन पहले सतना जिले की मैहर तहसील में एक मासूम बच्ची से गैंगरेप की घटना सामने आई थी। इसमें दो आरोपी शारदा मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी थे। अब रेप की वारदात का नया मामला सतना जिला मुख्यालय के जगत देव तालाब के पास का है। स्थानीय रहवासी राकेश वर्मा नाबालिग बच्ची को अपने साथ घुमाने के बहाने ले गया और हवस का शिकार बना डाला। नाबालिग की हालत बिगड़ने पर उसे सतना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस आरोपी और बच्ची को थाने लेकर आई, जहां मासूम बेहोश हो गई। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
Read more: नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पंहुची पाली पुलिस