Categories: राज्य

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

इंडिया न्यूज, जम्मू :
राजौरी जिले के बरोट गांव में रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। सूत्रों के अनुसार दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका जताई जा रही है। सेना के अलावा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस आॅपरेशन को अंजाम दे रही है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना सुबह ही मिली थी। इसी के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश शुरू की। सुरक्षाबलों के घेरे में खुद को फंसता देख मौजूद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया, लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते रहे। इसके बाद जवाबी फायरिंग के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।  वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि आतंकियों की संख्या को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि एक से दो आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। कश्मीर संभाग में पुलवामा जिले के मलिकपोरा में सेना की 55-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स), सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया है। यहां पुलिस को आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।

 

Vir Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

14 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

48 minutes ago