India News(इंडिया न्यूज),West Bengal: दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज में एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। पश्चिम बंगाल फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं के प्रभारी निदेशक अभिजीत पांडे ने कहा कि बचाव दल मौके पर मौजूद है। साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बचाव और राहत कार्य जारी
पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि यह इलाका कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का गढ़ माना जाता है। सुवेंदु अधिकारी ने मुख्य सचिव, गृह सचिव और कोलकाता पुलिस आयुक्त से बचाव और राहत कार्यों में पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन टीम में शामिल होने का अनुरोध किया। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-
- Lok Sabha Election: मुंबई में INDIA गुट का शक्ति प्रदर्शन, इन मुद्दों पर साधा निशाना
- Maldives Parliamentary Elections: मालदीव संसदीय चुनाव के लिए भारत में भी होगा मतदान, इस राज्य में डाले जाएंगे वोट