इंडिया न्यूज़, ज्वालामुखी : चंडीगढ़ के एक श्रद्धालु ने शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर (Shaktipeeth Jwalamukhi temple) में करोड़ों के सोने के आभूषण अर्पित किए। इसके अलावा मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण पादुका भी स्थापित की। शयन आरती में भक्त ने सोने का मुकुट, मांग टिक्का, अंगूठी, चेन, कड़े, मालाएं और अन्य कई आभूषण माता की शयन आरती में अर्पित किए।

मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी एक श्रद्धालु ने देर रात 1.775 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण माता को अर्पित किए। वहीं मुख्य मंदिर गर्भगृह में स्वर्ण पादुका भी स्थापित की। सोने के चरण की मार्केट वैल्यू 86 लाख रुपए बताई जा रही है। इन्हें मां ज्वाला के दरबार में श्रद्धालु ने चढ़ाया।

सोने के चरण की मार्केट वैल्यू 86 लाख रुपए

मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ने कहा कि, यह एक गुप्त भेंट है, जो श्रद्धालु ने मां के चरणों में अर्पित की है। उन्होंने बताया कि 1 किलो शुद्ध सोने के चरण को लगाने के लिए भक्तों ने 553 ग्राम चांदी भी उन चरणों के बेस में लगाई है ताकि चरणों की पकड़ हो सके और सुरक्षित तरीके से इन्हें सैट किया जा सके। चरणों की सुरक्षा के लिए मंदिर न्यास शीघ्र ही कोई व्यवस्था अलग तरीके से करने जा रहा है ताकि किसी प्रकार की कोई सुरक्षा की अनहोनी न हो सके। आभूषणों को माता के शयन कक्ष में शयन आरती के दौरान शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि, ज्वालामुखी स्थित मां ज्वाला का दरबार, एक विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ है। जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मां ज्वाला के मंदिर में मूर्ति पूजा नहीं होती, बल्कि यहां एक लौ जलती रहती है, जिसे मां ज्वाला का प्रतीक माना जाता है। लोग उसके दर्शन करते हैं। विचित्र सिंह ने बताया कि, इस मंदिर में 7 ज्योतियां अनादिकाल से जलते आ रही हैं। यहां श्रद्धालु इन ज्योतियों की पूजा करते हैं।

ये भी पढ़ें : Indore में सब्जीवाले की बेटी बनी Civil Judge

ये भी पढ़ें : कोरोना खत्म होते ही CAA लागू होगा : अमित शाह

ये भी पढ़ें : Hyderabad में Honor Killing का Video Viral, मुस्लिम लड़की से शादी करने पर हिंदू युवक की हत्या

ये भी पढ़ें : Prashant Kishor Bihar Mission नीतीश-लालू के तीन दशक के शासन के बावजूद बिहार सबसे पीछे

ये भी पढ़ें : KARNAL में भारी विस्फोटक पदार्थों के साथ 4 संदिग्ध गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : बिजली सब्सिडी अब आपकी मर्ज़ी, दिल्ली सरकार देगी ये लाभ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे