Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान किया जाएगा। 1 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण के चुनाव होने हैं। जिसके चलते नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जाएंगे। सभी राजनीतिक दलों ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तथा पार्टियों में टिकट के लिए बगावती रूख भी देखने को मिलने लगा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश
आपको बता दें कि कांग्रेस में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के चलते आक्रोश बढ़ने लगा है। इमरान खेड़ावाला को खड़िया-जमालपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर से नामित करने के लिए एक वरिष्ठ नेता पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है।
टिकट बंटवारे को लेकर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप
जानकारी दे दें कि कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने 50 करोड़ रुपये में इस सीट को बेच दिया है। कार्यकर्ताओं के अनुसार, AIMIA ने एक मुस्लिम उम्मीदवार को खड़ा किया है। वहीं अगर कांग्रेस पार्टी भी मुस्लिम उम्मीदवार को नामांकित करती है। तो भारतीय जनता पार्टी के सभी हिंदू उम्मीदवार आसानी से चुने जाएंगे।
Also Read: महेश बाबू के पिता का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस