Gujarat Polls 2022: पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान आज, मैदान में 788 उम्मीदवार

Gujarat Polls 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान आज गुरुवार, 1 दिसंबर को होंगे। पहले चरण में कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर वोटिंग होगी। आज 788 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरें हैं। आज गुरुवार को कुल 25,430 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर चुनाव होने से एक दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में आयोग फाइन एंड फेयर चुनाव करने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अपने घर से बाहर निकले और राज्य की खुशहाली के लिए मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करें।

 

Also Read: किराये पर रहना होगा तो भी 18 % GST देना होगा, सरकार ने साफ की स्थिति

Akanksha Gupta

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

39 minutes ago