Gujarat Result 2022: कच्छ में आगे ओवैसी की पार्टी का उम्मीदवार, इस सीट पर दौड़ रही सपा की साइकिल

Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनावी नतीजों के रुझान लगातार जारी हैं। 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा 152 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 18 सीट पर सिमट कर रह गई है। अगर अन्य दलों की बात की जाए तो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (AIMIM) मात्र 1 सीट से आगे चल रही है। सुबह 10 बजे के रुझानों के अनुसार, AIMIM के एक प्रत्याशी अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं।

कच्छ में आगे AIMIM

AIMIM उम्मीदवार सकिल महमद समां गुजरात के कच्छ से चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस सीट से सभी राजनीतिक दलों के कुल 10 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इस सीट पर इस साल हुए चुनाव में 61.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए थे। जो कि 2017 के चुनाव की तुलना में -5.06 फीसदी है।

एक सीट पर आगे सपा उम्मीदवार

इसके साथ ही बता दें कि समाजवादी पार्टी भी गुजरात में एक सीट पर आगे चल रही है। गुजरात की कुटियान सीट पर सपा आगे चल रही है। पोरबंदर की कुटियान सीट से कांधल जडेजा सपा के उम्मीदवार हैं। वह गुजरात की लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं।

Also Read: Gujarat Result 2022: हार्दिक-अल्पेश-जिग्नेश तीनों चल रहे पीछे, 2017 के चुनाव में सुर्खियों में आई थी ये तिकड़ी

Akanksha Gupta

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

37 minutes ago