India News(इंडिया न्यूज), Gun Factory Exposed, Biplav Kumar, Gaya: गया में गया पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का गया खुलासा किया है। इस कारोबार में संलिप्त दो मुंगेर के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। मौके से 5 अर्धनिर्मित पिस्टल की बरामदगी के साथ ड्रिल मशीन समेत हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद गया पुलिस की है। गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर मिनीगन फैक्ट्री का हुआ खुलासा।

फैक्ट्री में हथियार बनाकर किया जा रहा है कारोबार

गया के एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। गया पुलिस को सूचना मिली थी, कि पंचानपुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री संचालित है। संचालित फैक्ट्री में हथियार बनाकर कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के बाद गया पुलिस सत्यापन हेतु विशेष टीम गठित की। गठित टीम द्वारा पंचानपुर थाना अंतर्गत रानीगंज गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से संचालित मिनी गन फैक्ट्री से पांच अर्ध निर्मित पिस्टल, दो ड्रिल मशीन,कटर मशीन, हथियार बनाने में उपयोग होने वाले उपकरणों की बरामद की गई है। फर्नीचर दुकान की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री का कारोबार चल रहा था।

विशेष टीम बनाकर की गई छापेमारी

पंचानपुर थाना अंतर्गत रानीगंज गांव में छापेमारी कर अर्ध निर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने में उपयोग होने वाले उपकरणों का बरामद की गई है। इस संबंध में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार बनाने का कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर सत्यापन हेतु एक विशेष टीम बनाई गई। विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गई तो मौके से मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।

अपराधी को किया गया गिरफ्तार

इस कार्य में दो संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 5 अर्धनिर्मित पिस्टल व हथियार बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण की बरामद बड़े पैमाने पर हुई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। इससे जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है, इसमें संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Read more: