Hamirpur Accident
इंडिया न्यूज, हमीरपुर:
Hamirpur Accident हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले के वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में काफिले के तीन वाहन एक दूसरे से टकराने के कारण दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि ठाकुर शनिवार को अपने घर हमीरपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे इसी दौरान हादसा हुआ।
Hamirpur Accident केंद्रीय मंत्री पूरी तरह से सुरक्षित
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने घर हमीरपुर आए थे। इस दौरान शनिवार को उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम था। सुबह नौ बजे जैसे ही वह दिल्ली के रवाना हुए तो सर्किट हाउस हमीरपुर के समीप हादसा हो गया। हालांकि केंद्रीय मंत्री व उनका स्टाफ और गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित है।
Hamirpur Accident इस कारण हुआ
जानकारी के अनुासर मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई तो पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गई। घायल पुलिस जवानों को मेडिकल कालेज हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है। हालांकि वाहन चालकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई हैं।
Also Read : Fire In Hospital अस्पताल के ICU में भीषण आग, 10 की मौत