इंडिया न्यूज, शिमला:
हिमाचल में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जहां मौसम बेहद सुहावना और खूबसूरत बना हुआ है वहीं लोगों को भी हल्की-हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिला शिमला में सबसे अधिक का पैमाना 84 मिलीमीटर देखा गया। इसके अलावा मंडी और सिरमौर जिला के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात से शिमला में भारी बारिश होनी शुरू हुई थी, जोकि शुक्रवार को भी सुबह तक जारी रही। मौसम विभाग की ओर से 11 सिंतबर के लिए हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। विभाग ने सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अगर ऐसे ही मौसम का मिजाज रहा तो हिमाचल के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी शुरू हो जाएगी। पिछले कुछ दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड भी बढ़ गई है। सिरमौर के शिलाई, कांगड़ा के ज्वालामुखी ज्वालाजी, फतेहपुर और चंबा के सलूनी में आॅरेंज अलर्ट जारी है, चंबा के डलहौजी और चंबा शहर के आसपास बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है। उधर, कांगड़ा के नूरपुर और देहरा में भी रेड अलर्ट जारी है।