इंडिया न्यूज, शिमला:
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कोरोना के डर को दरकिनार करते हएु सोमवार से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को लगाने का फैसला किया है। इलाके के इन स्कूलों को कोरोना वायरस की महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को खोलने संबंधी निर्णय लिया गया। हिमाचल सरकार ने अपने बयान में कहा कि शिक्षा विभाग को 27 सितंबर से 9वीं कक्षा से स्कूल खोलने की अनुमति दी गई।
संबंधित अधिकारी ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थी सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को विद्यालय आएंगे जबकि 9वीं और 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थी गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को विद्यालय आएंगे। उन्होंने बताया कि 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई एवं परीक्षाएं आॅनलाइन जारी रहेंगी। इससे पहले राज्य के स्कूल 2 अगस्त से कक्षा 9 से 12 के लिए फिर से खुल गए थे, हालांकि, कोविड -19 संक्रमणों में वृद्धि के कारण एक सप्ताह के भीतर फिर से फिजिकल क्लासेज बंद कर दी गई थीं।
इससे पहले एक सितंबर को 5 महीने तक बंद रहने के बाद हिमाचल प्रदेश में कॉलेज खोल दिए गए थे। राज्य सरकार ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद 26 मार्च को कॉलेजों को बंद कर दिया था। कोविड-19 नियमों का पालन करने वाले विद्यार्थियों को ही कॉलेज परिसर में दाखिल होने की अनुमति दी गई है। मंत्रिमंडल ने अंशकालिक बहुकार्य कर्मी नीति, 2020 के तहत शैक्षणिक संस्थानों में बहुकार्य कर्मियों के 8000 पद सृजित करने और इनपर नियुक्ति करने का भी निर्णय किया।
Also Read : Ellenabad-By-Election किसान आंदोलन के बीच उपचुनाव में होगी गठबंधन सरकार की अग्नि परीक्षा
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…