होम / Himachal News : हिमाचल में मंदिरों में केवल हिंदू कर्मचारी ही तैनात होंगे

Himachal News : हिमाचल में मंदिरों में केवल हिंदू कर्मचारी ही तैनात होंगे

India News Editor • LAST UPDATED : October 2, 2021, 10:53 am IST

Himachal News :  Only Hindu Employees Will Be Posted In Temples In Himachal 

इंडिया न्यूज, हिमाचल : 
Himachal News :  हिमाचल के मंदिरों-शक्तिपीठों, धार्मिक संस्थाओं को मिलने वाला चढ़ावा जैसे पैसा, सोना-चांदी अब गैर हिंदुओं पर खर्च नहीं होगा। बता दें कि मंदिरों में सुरक्षा व अन्य संबंधित कार्यों समेत समस्त अधिकारी और कर्मचारी केवल हिंदू धर्म को मानने वाले ही होंगे। भाषा कला एवं संस्कृति विभाग ने मंदिर आयुक्तों को आदेश जारी किए हैं। भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मंदिरों में चढ़े चढ़ावे से पुजारियों और अन्य कर्मचारियों को वेतन और भत्ते दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त यह राशि मूर्तियों-मंदिरों की सजावट, मंदिरों के रख-रखाव, मंदिरों के अधीन स्कूलों-कॉलेज और संस्कृत कॉलेज खोलने, सराय बनाने पर भी खर्च की जाती है और इन सबके बाद अगर चढ़ावे की शेष राशि बचती है तो उसे बैंक में मंदिरों के नाम एफडी के रूप में जमा कर दी जाती है।

Also Read : Corona Govt Assistance कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए केंद्र ने दी 7,274 करोड़ की मंजूरी

 

Connact Us: Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें