India News (इंडिया न्यूज़),Hisar News : हिसार में मटका चौक के पास टैक्सी स्टैंड पर बुधवार को देर शाम चाय के खोखे पर बैठकर चाय पी रहे लोगों को अनियंत्रित थार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बड़वाली ढाणाी के 49 वर्षीय चेतन उर्फ बिल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चाय बना रही 60 वर्षीय बीरमति, उसका 7 साल के पोते समेत चार लोग 20 फुट दूर सड़क पर जाकर गिरे। चारों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीरमति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायलों का नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पकड़े गए युवक शराब के नशे में

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगो ने टैक्सी चालक व थार गाड़ी में सवार दो युवकों को पकड़ लिया जबकि दो फरार हो गए। आरोप है कि पकड़े गए युवक शराब के नशे में थे। एक युवक की पहचान डाबी निवासी आश्य के रूप में हुई है। हादसे के बाद डीएसपी सतपाल यादव, सिविल लाइन थाना प्रभारी निर्मला, पीएलए चौकी इंचार्ज दयाराम घटना स्थल पर पहुंचे।

थार गाड़ी का संतुलन अचानक बिगड़ा

तेज रफतार होने के कारण अचानक थार गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, और फुटपाथ पर चढ़ते हुए बिल्लू, जोगेंद्र और प्रदीप को टक्कर मार दी। इस दौरान बिल्लू को थार कुचलते हुए आगे निकली और खोखे पर बैठी बीरमति और उसके पोते को टक्कर मारी, जिससे दोनों करीब 20 फुट दूर जाकर गिरे।

ये भी पढ़े