इंडिया न्यूज, गांधीनगर :

गुजरात की एक नर्स को अस्पताल में बाढ़ के बीच ड्यूटी करने के लिए सम्मानित किया गया है। वडोदरा के सर सयाजीराव जनरल हॉस्पिटल मे यह नर्स काम करती हैं। नर्स भानुमति घीवाला को इस जज्बे के लिए फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड दिया जाएगा। घीवाला ने कहा, मुझे इस पुरस्कार के लिए कोविड -19 गायनेक ड्यूटी के लिए चुना गया, जिसमें नवजात शिशुओं की डिलीवरी और 2019 की बाढ़ के दौरान काम करना शामिल है। इस बाढ़ में अस्पताल में बुरी तरह से पानी भर गया था। मैं कैजुअल लीव लेना पसंद नहीं करती। घीवाला कोविड -19 पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के साथ-साथ नवजात शिशुओं की देखभाल भी करती रही हैं। 2019 में जब अस्पताल के वार्डों में बाढ़ की वजह से पानी भर गया था तब उन्होंने स्त्री रोग विभाग और बाल रोग वार्ड में अपनी ड्यूटी की थी। बता दें कि भारतीय नर्सिंग परिषद, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को मान्यता देने के लिए फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान करती है।