India News (इंडिया न्यूज़), Krishna Tiwari, Shahdol: सचमुच एमपी अजब है गजब है। शहडोल जिले के स्कूल शिक्षा के मंदिरों का नजारा देखकर आप कहने को मजबूर हो जाएंगे कि यदि ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे आगे बढेगा इंडिया। एमपी के शहडोल में शिक्षा के दावों की पोल खोलती एक नहीं बल्कि कई तस्वीर सामने आती रहती हैं, जो कि शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा कर रही है।
स्कूल में कई बड़ी लापरवाही देखने को मिली
जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी जन शिक्षा केन्द्र अन्तर्गत एक स्कूल में कई बड़ी लापरवाही देखने को मिली जंहा शिक्षक कुर्सी पर बैठकर नन्हे बच्चो से झाड़ू लगवा रहे हैं। इतना ही नही जिस क्लास में बच्चे पढ़ते है उसे शिक्षक ने गैराज बना रखा है। जंहा बच्चे पढ़ते वंहा शिक्षक बाइक खड़ी कर रहे है। वहीं स्कूल में शिक्षक के आने का कोई समय निर्धारित नही है, जिसके कारण विद्यालय में प्रार्थना भी नही होती। स्कूल के ऐसे हालात देखकर हर कोई यही कहेगा कि अगर ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया…
बच्चो से झाड़ू लगवाते नजर आ रहे है शिक्षक
जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के हालात बद से बदतर है। जिसके लिए शिक्षक जिम्मेदार है। जिसकी एक तस्वीर जिले के ब्यौहारी ब्लाक के जन शिक्षा केन्द्र ब्यौहारी अंर्तर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यायल उजराबरा से सामने आई है। जंहा शिक्षक स्कूल में कुर्सी लगाकर बैठे हुए है। और बच्चो से झाड़ू लगवाते नजर आ रहे है। इतना हीं नही स्कूल के शिक्षक जिस क्लास में बच्चे बैठाकर पढ़ाते है उस क्लास को गैराज बनाकर रखा है। क्लास में बाइक रख रहे है। वहीं स्कूल में शिक्षक के आने का कोई समय निर्धारित नही है । जब मन पड़ा तब स्कूल आ रहे , जिसका नतीजा विधायलय में प्रेयर भी नही होती।
टीचर ने चुप्पी साध ली
वहीं इस पूरे मामले में छात्रो का कहना है कि वे रोजाना स्कूल में खुद झाड़ू लगाते है तो वही स्कूल के शिक्षक का कहना है कि साफ सफाईकर्मी की व्यवस्था नही होने पर कभी छात्र तो कभी शिक्षक स्वयं झाड़ू लगाते है। वही अन्य विषयों पर जैसे क्लास में बाइक रखना, व विद्यायल समय पर नही आना, स्कूल में प्रेयर नही होना मामले टीचर ने चुप्पी साध ली।
Read more: जसप्रीत बुमराह ने की टीम इंडिया में वापसी, कप्तानी करते हुए पहले ही मैच में रचा इतिहास