Mehbooba Mufti
इंडिया न्यूज, जम्मू:
अक्सर अपनी बात में पाकिस्तान का जिक्र करने वाली जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक बार फिर सुर्खियों में है। महबूबा मुफ्ती ने फिर से एक के बाद एक 2 भड़काऊ बयान दिए हैं। महबूबा ने कहा कि हम आतंकवादियों की गोलियों से मरने वालों के परिजनों से मिलते हैं। लेकिन हाल ही में सीआरपीएफ की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जब उसके परिवार से मिलने गई तो घर में ताला लगा था। महबूबा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका ये कैसा सिस्टम है। कोई हमारे मुल्क की गोली से मरे वो ठीक है लेकिन आतंकी की गोली से मौत हो तो वो गलत।
Also Read : कश्मीरी युवाओं को औजार की तरह इस्तेमाल करने में जुटे आतंकी संगठन, नया फ्रंट बनाकर की जा रही भर्तियां
वहीं महबूबा मुफ्ती ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तार पर सवाल उठाते हुए भी ट्वीट किया कि आर्यन खान को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान है। जबकि किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे के मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही। केंद्रीय एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीछे पड़ी हैं क्योंकि उसका उपनाम खान है। आरोप लगाया कि बीजेपी के कोर वोट बैंक की इच्छाओं को पूरा करने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है।
Connect With Us : Twitter Facebook