इंडिया न्यूज, लीगली स्पीकिंग डेस्क: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार 2008 के जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी। राज्य सरकार इस संबंध में एक विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करेगी। मुख्यमंत्री के आवास पर कल रात हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
सीएम ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट ने 2019 के जिला अदालत के फैसले को पलटते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, इसलिए राज्य सरकार जल्द ही हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) दाखिल करेगी।
बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, एडीजी एसओजी एटीएस अशोक राठौड़, एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगथिर, प्रमुख शासन सचिव कानून ज्ञान प्रकाश गुप्ता व सचिव गृह (कानून) रवि शर्मा व अन्य भी मौजूद थे। जयपुर में 13 मई, 2008 को हुए आठ विस्फोटों में लगभग 80 लोग मारे गए थे और 183 से अधिक घायल हुए थे।
Also Read
India News UP(इंडिया न्यूज़),Noida School Closed: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना…
Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों में 17…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…