Jharkhand: प्रवर्तन निदेशालय यानि की ईडी ने झारखंड के अवैध खनन घोटाले में रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली खबर के अनुसार ED ने इस मामले को लेकर झारखंड और बिहार के करीब 17 लोकेशन पर एक साथ पहुंची है। यहां पर ईडी का तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों के मुताबिक यहां अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में केंद्रीय एजेंसी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के कई ठिकानों पर छापे मारी की है। इसके साथ ही मामले को लेकर उनसे से पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है प्रवर्तन निदेशालय ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की है, वह सभी प्रेम प्रकाश नाम के व्यक्ति से जुड़े हैं।
बता दें कि राजनेताओं के साथ प्रेम प्रकाश के काफी मजबूत रिश्ते हैं। पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों से जुड़े 19 ठिकानों पर 8 जुलाई को ED ने तलाशी ली थी। ईडी ने उस वक्त उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन खराब सेहत का हवाला देते हुए वह दो बार नहीं पहुंचे। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 19 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था।
ईडी ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि अवैध खनन से शुरू हुए अपराध की 100 करोड़ की आय का भी पता किया गया है। जिस पर फिलहाल काम किया जा रहा है। जानकारी दे दें कि इससे पहले ED ने मनरेगा घोटाले से जुड़े कुल 36 स्थानों पर छापेमारी की थी। जहां से 19.76 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे।
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…