India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज) Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई। बच्ची ने जब इस घटना के बारे में जब परिवार वालो को बताया तो परिवार वाले थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

Also Read: पीएम मोदी को पीछे छोड़ आगे निकली Shraddha Kapoor, इंस्टाग्राम पर टॉप 3 में बनाई जगह, देखें लिस्ट

पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई

राजस्थान के जोधपुर शहर में मासूम बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी होमगार्ड का जवान ने पहले मासूम को बहलाया, इसके बाद बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा। आरोपी होमगार्ड का जवान बताया जा रहा है। इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बहलाने फुसलाने लगा

जानकारी के मुताबिक यह घटना जोधपुर शहर के प्रताप नगर क्षेत्र की है। तीन साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान आरोपी मोटर साईकिल से वहां पहुंचा और बच्ची को बहलाने फुसलाने लगा। आरोपी होमगार्ड ने बच्ची को गोद में लिया, इसके बाद छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची इससे डर गई। वह घर पहुंची और पूरी घटना के बारे में जानकारी अपनी मां को दी।

Also Read: Narnaul Fraud Case: ’11 कदम चलो 13 रुपये दान करो’, कोई कहे ऐसा तो हो जाएं सावधान