इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Kalka to Shimla Trains : बीते शनिवार से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। सैलानियों की आमद बढ़ने के बाद शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा भी सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कालका से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें 20 अक्टूबर तक के लिए बुक हो गई हैं। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार गोपाल अग्रवाल ने बताया कि बीते शुक्रवार को शहर के होटलों में करीब 90 फीसदी आॅक्यूपेंसी थी शनिवार शाम तक भी होटलों में 70 फीसदी तक कमरे पैक हो गए थे। (Kalka to Shimla Trains)
रविवार को आक्यूपेंसी करीब 50 फीसदी तक रहने की उम्मीद है। वहीं बताया जा रहा है कि रेल मोटर कार (04505) 21 अक्टूबर तक, शिवालिक डीलक्स स्पेशल (04527) 22 अक्टूबर तक, कालका शिमला स्पेशल (04529) 20 अक्टूबर तक, कालका शिमला स्पेशल (04543) 22 अक्टूबर तक, कालका शिमला स्पेशल (04517) 19 अक्टूबर तक के लिए एडवांस बुक हो गई है। कालका शिमला स्पेशल (04543) में तो इतनी लंबी वेटिंग है कि क्लीयर होने की कोई संभावना नहीं है। रेल मोटर कार (04506) शिमला से कालका के लिए भी 22 अक्टूबर तक एडवांस बुक हो चुकी है।
उधर, जिला कुल्लू की बंजार घाटी में त्योहारी सीजन में सैलानियों की आवाजाही बढ़ने लगी है। रोहतांग दर्रा के अलावा तीन माह बाद बंजार की तीर्थन व जिभी घाटी में सैलानी आने शुरू हो गए हैं। यहां पर होटलों व होमस्टे में आॅक्यूपेंसी 30 से 40 फीसदी तक बढ़ गई है। हालांकि बरसात के कारण घाटी की वादियां सुनसान पड़ गई थीं। अब जिलाभर में पर्यटन गतिविधियां शुरू हो गई है। इसका असर बंजार में दिखने लगा है। सैलानियों के आने से बंजार के पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। होटलों व होमस्टे में एडवांस बुकिंग आ रही है। तीर्थन के साथ सोझा, बाहू, जलोड़ी दर्रा, सरयोलसर व रघुपुरगढ़ में रौनक आ गई है। (Kalka to Shimla Trains)
Read Also : Anupama Serial Update आएगा बड़ा ट्विस्ट, मुश्किल समय में अनुज देगा समर का साथ
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…