India News (इंडिया न्यूज),Karnataka: मैसूर में एक कांग्रेस महिला नेता की उसके पति ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक विद्या की हत्या उनके घर में की गई थी। उन्होंने कहा कि उनके पति नंदीश से संपर्क नहीं हो सका, जिससे अपराध में उनकी संलिप्तता का संदेह पैदा होता है।

Kia Cars: 2 से 5 साल तक के लिए किराये पर लीजिए Kia की गाड़ियां, हर महीने देने होंगे सिर्फ इतने रुपये-Indianews

दंपति की दो बेटियां हैं। मैसूर के श्रीरामपुर की रहने वाली विद्या कांग्रेस की मैसूर शहर सचिव थीं। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। दम्पति के बीच मनमुटाव रहता था और वे अक्सर झगड़ते रहते थे। बताया जा रहा है कि सोमवार रात उनके बीच तीखी बहस हो गई, जिसके बाद यहां तुर्गनूर में विद्या की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पति की तलाश शुरू कर दी है।

Manish Sisodia: मनीष सिसौदिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 31 मई तक बढ़ाया न्यायिक हिरासत -Indianews