India News(इंडिया न्यूज़), Karnataka News: कर्नाटक के बीदर जिले में सड़क किनारे खेल रहे डेढ़ साल के एक बच्चे को दो टन वजनी कार ने कुचल दिया। इस वाहन का चालक एक्सिडेंट के बाद कथित तौर पर आगे बढ़ गया। इस दौरान बच्चा सड़क पर बेसुध पड़ा रहा था। इस घटना की वीडियो घटना स्थल के पास एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
फ़ुटेज में में देखा जा सकत है कि लड़के को अपने घर से सड़क की ओर जा रहा। तभी बच्चा एक इनोवा एमयूवी को अपनी ओर मुड़ता देखकर एक तरफ हट जाता है। कुछ ही सेकंड में लड़का कार के बंपर की चपेट में आ जाता है और सड़क पर गिर जाता है, जिसके बाद कार उसके ऊपर से गुजर जाती है।
पिता ने कार का पीछा किया
इस घटना में ड्राइवर को अपनी गलती का एहसास नहीं हुआ और वह गाड़ी चला गया। वहीं,घटना के बाद बच्चे के पिता ने कार के पीछे भागने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर को पकड़ नहीं सके। जिसके बाद कुछ राहगीरों ने लड़के को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज मिलने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
प्रदेश में हो रही है ये घटनाएं
बता दें कि इस मामले में गांधीगंज थाने में केस दर्ज कर लिया है। वहीं, राज्य से 10 दिन पहले सामने आई ऐसी ही एक भयावह घटना में, बेंगलुरु में एक तीन साल की बच्ची को एक कार ने कुचल दिया था, जब वह अपने अपार्टमेंट के पास खेल रही थी। ड्राइवर ने उसे देखे बिना पहले उसे टक्कर मारी और फिर पिछले पहिए से उसे कुचल दिया।
ये भी पढ़ें-
- संसद में घुसपैठ मामले पर दिल्ली पुलिस की कोर्ट से मांग, आरोपियों का हो पॉलीग्राफी टेस्ट
- राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में उद्धव गुट की शिव सैना नहीं होगी शामिस? जानें संजय राउत ने क्या कहा