(इंडिया न्यूज़,Kejriwal government decided to ban these vehicles): राजधानी की खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखते हुए मंगलवार को बीएस-III पेट्रोल, बीएस-IV डीजल चारपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि दिल्ली-एनसीआर में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध 12 जनवरी तक जारी रहेगा।

दिल्ली सरकार ने यह आदेश केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों पर जारी किया है।

दिल्ली में वाहनों पर प्रतिबंध

लगाए गए प्रतिबंधों के अनुसार, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहन 12 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेंगे। प्रतिबंध के बावजूद इन वाहनों को दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर चलने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। वहीं जीआरएपी-3 में लागू अनावश्यक निर्माण कार्यों पर रोक लगाने पर भी बिल्डरों ने नाराजगी जताई है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर है।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी के साथ ही दिल्ली की हवा भी खराब हो गई है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली का एक्यूआई सोमवार को 402 रिकॉर्ड किया गया था। गौरतलब है कि हाल ही में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सीएक्यूएम ने ग्रेप का तीसरा चरण लागू किया था।